Sad
Aaj Purani Rahon Se Koi Mujhe (Aadmi)
Song Info
Movie/Album: Aadmi
Release:1968
Music Director: Naushad
LyricsShakeel Badayuni
Singers:Mohammed Rafi
Lyrics in Hindi
आज पुरानी राहों से कोई मुझे आवाज़ ना दे
दर्द में डूबे गीत ना दे, ग़म का सिसकता साज़ ना दे
बीते दिनों की याद थी जिन में, मैं वो तराने भूल चूका
आज नई मंज़िल है मेरी, कल के ठिकाने भूल चूका
ना वो दिल ना सनम, ना वो दिन धरम
अब दूर हूँ सारे गुनाहों से
टूट चुके सब प्यार के बंधन, आज कोई जंजीर नहीं
शीशा-ए-दिल में अरमानों की, आज कोई तस्वीर नहीं
अब शाद हूँ मैं, आज़ाद हूँ मैं
कुछ काम नहीं है आहों से
जीवन बदला, दुनिया बदली, मन को अनोखा ज्ञान मिला
आज मुझे अपने ही दिल में, एक नया इंसान मिला
पहुँचा हूँ वहाँ, नहीं दूर जहाँ
भगवान भी मेरी निगाहों से
Song Trivia
Official Video
Other Renditions
No video file selected
