Happy
Aaja Aayi Bahar (Rajkumar)
By |
Song Info
Movie/Album: Rajkumar
Release: 1964
Music Director: Shankar Jaikishan
Lyrics Shailendra
Singers: Lata Mangeshkar
Lyrics in Hindi
आ जा आई बहार, दिल है बेक़रार ओ मेरे राजकुमार, तेरे बिन रहा न जाए आ जा झोंकों से जब भी, चले पुरवाई तन मेरा टूटे आये अंगड़ाई देखूँ बार बार, तेरा इन्तज़ार ओ मेरे राजकुमार, तेरे बिन रहा न जाए मन मे सुनू मैं, तेरी मुरलिया नाचूँ मैं छम-छम बाजे पायलिया दिल का तार-तार, तेरी करे पुकार ओ मेरे राजकुमार, तेरे बिन रहा न जाए जल की मछलिया, जल मे है प्यासी खुशियों के दिन हैं फिर भी उदासी लेकर मेरा प्यार, आ जा अब की बार ओ मेरे राजकुमार, तेरे बिन रहा न जाए
Song Trivia
Official Video
Other Renditions
No video file selected
