Cabaret
Aao Huzoor Tumko (Kismat)
Song Info
Movie/Album: Kismat
Release: 1968
Music Director: O.P.Nayyar
Lyrics S.H.Bihari
Singers: Asha Bhonsle
Lyrics in Hindi
हमसे रौशन हैं चाँद और तारे
हमको दामन समझिये ग़ैरत का
उठ गये हम अगर ज़माने से
नाम मिट जायेगा मुहब्बत का
दिल है नाज़ुक कली से फूलों से
ये न टूटे ख़याल रखियेगा
और अगर आप से यह टूट गया
जान-ए-जां इतना ही समझीयेगा ….क्या?
फिर कोई बाँवरी… मुहब्बत की
अपनी ज़ुल्फ़ें… नहीं सँवारेगी
आरती फिर किसी कन्हैया की…
कोई राधा नहीं उतारेगी
आओ हुजूर तुम को,
सितारों में ले चलूँ
दिल झूम जाए ऐसी,
बहारों में ले चलूँ ||आओ||
आओ हुजूर आओ
हमराज, हमखयाल तो हो,
हमनजर बनो
तय होगा जिन्दगी का सफ़र,
हमसफ़र बनो ॥ 2 ॥
चाहत के उजाले उजाले,
नजारों में ले चलू
दिल झूम जाए ऐसी,
बहारों में ले चलू
लिख दो… किताब-ए-दिल पे कोई ऐसी दास्ताँ
जिसकी मिसाल दे ना सके सातो आसमान ||2||
बाहों में बाहे डाले,
हजारों में ले चलू
दिल झूम जाए ऐसी,
बहारों में ले चलू ||आओ||
Song Trivia
Official Video
Other Renditions
