Happy
Ab Chahe Maa Ruthe Ya Baba (Daag)
By |
Song Info
Movie/Album: Daag
Release: 1973
Music Director: Laxmikant-Pyarelal
Lyrics Sahir Ludhianvi
Singers: Lata Mangeshkar and Kishore Kumar
Lyrics in Hindi
अब चाहे माँ रूठे या बाबा यारा मैने तो हा कर ली अब चाहे सर फूटे या माथा मैने तेरी बाह पकड़ ली हो मैने तुझपे नीयत धरली मैने हंसकर हामी भर ली यारी छुटे ना टूटे ना हा कर ली तो कर ली अब चाहे माँ रूठे या बाबा यारा मैने तो हा कर ली अब चाहे सर फूटे या माथा मैने तेरी बाह पकड़ ली तू है मुद्दत से दिल मे समाई कब कहा मैने मैं हू पराई तू है मुद्दत से दिल मे समाई कब कहा मैने मैं हूँ पराई जब तुझे मैने देखा तू भाई मैं उसी वक़्त कदमो मे आई फ़र्ज़ के फर्श पर प्यार के अर्श पर हो चाँदनी के तले जब मिले थे गले जिस्म लहराए थे होंठ थर्राए थे तब ये ली थी कसम अब ना बिछड़ेंगे हम अब चाहे काँटे मिले या कालिया यारा मैने तो हा कर ली अब चाहे काँटे मिले या कालिया यारा मैने तो हा कर ली अब चाहे लग जाए हथकड़ियाँ मैने तेरी बाह पकड़ली अब चाहे लग जाए हथकड़ियाँ मैने तेरी बाह पकड़ली लाख पहरे ज़माना बिठाये लाख दीवारे दुनिया उठाए लाख पहरे ज़माना बिठाये लाख दीवारे दुनिया उठाए अब कदम पीछे हटने ना पाए प्यार पर कोई तोहमत ना आए चाहे धरती फटे हो चाहे अम्बर फटे बोल टूटे ना अब ओह साथ छुटे ना अब जान जाए तो क्या मौत आए तो क्या प्यार ज़िंदा रहे यार ज़िंदा रहे अब चाहे घर छुटे या सखियाँ यारा मैने तो हा कर ली अब चाहे घर छुटे या सखियाँ यारा मैने तो हा कर ली अब चाहे रब रूठे या दुनिया मैने तेरी बाह पकड़ ली अब चाहे रब रूठे या दुनिया मैने तेरी बाह पकड़ ली
Song Trivia
Official Video
Other Renditions
No video file selected
