Mujra
Allah Bachaye (Mere Mehboob)
Song Info
Movie/Album:Mere Mahboob
Release:1963
Music Director: Naushad
Lyrics Shakeel Badayuni
Singers:Lata Mangeshkar
Lyrics in Hindi
अल्लाह बचाये नौजवानों से अल्लाह बचाये -२
रंग रंगीले मस्तानों से अल्लाह बचाये
जालिम मिला कर आँखें भरते हैं ठंडी साँसे
दिल को लुभाते हैं बहांनों से अल्लाह बचाये
अल्लाह बचाये नौजवानों से अल्लाह बचाये -२
फिरते हैं गलियों गलियों उल्फत के नग्मे गाते -२
करते हैं दिल का सौदा रस्ते में आते जाते -२
उल्फत है इनकी सस्ती झूठी है इनकी मस्ती
तौबा है ऐसे इंसानों से अल्ला बचाये
अल्लाह बचाये नौजवानों से अल्लाह बचाये -२
पहले तो घुल मिल जाए आँखों में काजल बन के -२
अम्बर में फिर उड़ जाए आवारा बादल बन के -२
जब चाहे रिश्ता जोड़े जब चाहे मिलना छोड़े
बाज आये हम तो इन जवानों से अल्ला बचाये
अल्लाह बचाये नौजवानों से अल्लाह बचाये -२
रोजे मोहब्बत क्या है इतना न जाने कोई -२
जलने की धुन है सबको जलना न जाने कोई -२
रोता है शम्मा का दिल जवान है शम्मे महफ़िल
ऐसे दोरंगी परवानों से अल्ला बचाये
अल्लाह बचाये नौजवानों से अल्लाह बचाये -२
Song Trivia
Official Video
Other Renditions
No video file selected
