Folk
Baabu Aanaa Sunate Jaanaa (Jhumroo)
By |
Song Info
Movie/Album: Jhumroo
Release: 1961
Music Director: Kishore Kumar
Lyrics Majrooh Sultanpuri
Singers: Asha Bhonsle, Kishore Kumar and Chorus
Lyrics in Hindi
बाबू आना सुनते जाना, महँगा सौदा है इसका लूट ना जाना ये सब है जाल इसका, मालूम है हाल इसका चोरी का है माल इसका धोखा ना खाना बाबू आना सुनते जाना धत धत महँगा सौदा है इसका लूट ना जाना ये सब है जाल इसका, मालूम है हाल इसका चोरी का है माल इसका धोखा ना खाना कजरा लगा के गोरी बन के दुल्हन सी डोलना कजरा लगा के गोरी बन के दुल्हन सी डोलना चश्मा लगा के बबुआ तुम कुकड़ू कू बोलना चश्मा लगा के बबुआ तुम कुकड़ू कू बोलना ले लो ये खंजर बाबू देखो रवानी ले लो ये खंजर बाबू देखो रवानी ले लो ये हंटर, भागे दुश्मन की नानी ले लो ये हंटर, भागे दुश्मन की नानी अरे जा जा, तू जा जा अरे जा जा मुँह धो के आ अरे जा जा, तू जा जा अरे जा जा मुँह धो के आ हे बाबू आना सुनते जाना, महँगा सौदा है इसका लूट ना जाना ये सब है जाल इसका, मालूम है हाल इसका चोरी का है माल इसका धोखा ना खाना ले लो जंगल की बूटी खा के पत्थर भी तोड़ना ले लो जंगल की बूटी खा के पत्थर भी तोड़ना ये है जर्मन का मसाला टूटे बर्तन भी जोड़ना ये है जर्मन का मसाला टूटे बर्तन भी जोड़ना लड़की पहाड़ी है, काटेगी लाला लड़के के भेजे मे है गड़बड़ घोटाला अरे जा जा, तू जा जा अरे जा जा के घास खा बाबू आना सुनते जाना, महँगा सौदा है इसका लूट ना जाना ये सब है जाल इसका, मालूम है हाल इसका चोरी का है माल इसका धोखा ना खाना छोरे मत लड़ना मुझ से वरना मैं दूँगी गालिया छोरे मत लड़ना मुझ से वरना मैं दूँगी गालिया सुनते हो सुनने वालो मारो एक बार तालिया सुनते हो सुनने वालो मारो एक बार तालिया रुक जेया निकलती मैं तेरा दीवाला जा रे तू पीस जा के गरम मसाला अरे जा जा, तू जा जा तू जा जा घर जा के आलू काट खा बाबू आना सुनते जाना, महँगा सौदा है इसका लूट ना जाना ये सब है जाल इसका, मालूम है हाल इसका चोरी का है माल इसका धोखा ना खाना
Song Trivia
Official Video
Other Renditions
No video file selected
