Fifties(1950-59)
Babuji Dheere Chalna (Aar Paar)
Song Info
Movie/Album: Aar Paar
Release: 1954
Music Director: O.P.Nayyar
Lyrics Majrooh Sultanpuri
Singers: Geeta Dutt
Lyrics in Hindi
बाबूजी धीरे चलना,
प्यार में ज़रा संभलना
हा.. बड़े धोखे हैं,
बड़े धोखे हैं इस राह में(2)
बाबूजी धीरे चलना,…
क्यो हो खोये हुये, सर झूकाये
जैसे जाते हो सब कुछ लुटाये
ये तो बाबूजी, पहला कदम हैं
नज़र आते हैं अपने पराये
हो…. बड़े धोखे हैं
बड़े धोखे हैं इस राह में
||बाबूजी||
ये मोहब्बत हैं ओ भोलेभाले
कर ना दिल को गमों के हवाले
काम उलफत का नाज़ूक बहोत हैं
आ के होठों पे टूटेंगे प्याले
||हो…. बड़े||
हो गयी हैं किसी से जो अनबन
थाम ले दूसरा कोई दामन
जिंदगानी की राहें अजब हैं
हो अकेला तो लाखों हैं दुश्मन
|| हॉं…. बड़े||
Song Trivia
Official Video
Other Renditions
No video file selected
