Classical
Bahut Din Huye Taaron (Anuradha)
Song Info
Movie/Album: Anuradha
Release: 1962
Music Director: Pt.Ravi Shankar
Lyrics Shailendra
Singers: Lata Mangeshkar,Manna Dey and Mahendra Kapoor
Lyrics in Hindi
बहुत दिन हुए तारो के देश मे
चंदा की नगरिया मे रहते थे इक राजा
बज रहा था दूर दूर उनकी जय का बाजा
बैठे थे परतापी राजा वैसे उनकी रानी
जैसा रूप राग पाया वैसी ज्ञानी दानी
दोनो की दुलारी इक बिटिया थी प्यारी
फूल जैसी नाज़ुक थी वो नाम था फूल कुमारी
अंधे तक़दीर ने अंधेर किया भारी
छीनी उसके होठों से हँसी वो प्यारी प्यारी
फूल कुमारी भूल गई हँसना मुस्कुराना
लूट लिया भाग ने खुशी का वो ख़ज़ाना
मगर ये कौन, ये कैसी आवाज़
लेके दिल का साज़ हम गीत गाने आ गये
हे दिल के कलियो ने कहा दिन सुहाने आ गए
गम के बादल हट गए खुल गया नीला गगन
हर कली को प्यार से छू गई सूरज किरण
मुस्कुरा लो झूम लो ओ ज़माने आ गये
लेके दिल का साज़ हम गीत गाने आ गए
हे दिल के कलियो ने कहा दिन सुहाने आ गए.
समा अलबेला दिन हैं मिलन के
प्रीत लेके आई देखो मीत मेरे मन के
पिया-पिया गाए जिया नाचे मन मोरा
मेरी उनकी जोड़ी जैसे चाँद और चकोरा
नैनों में छुपाए फिरू सपने साजन के
समा अलबेला …
जिन्हें मैने दिल दिया वो भी रहे मेरे
मन में मनाऊँ मैं सांझ और सवेरे
जीते जी ना टूटेगी ये बंधन जीवन के
समा अलबेला …
जैसे उनके अच्छे दिन फिर से लौट आए
मालिक ऐसे सबकी सुने सबके दिन लौटाए
Song Trivia
Official Video
Other Renditions
No video file selected
