Mujra
Bedardi Mere Saiyan (Chaudhvin Ka Chand)
Song Info
Movie/Album: Chaudhvin Ka Chaand
Release: 1960
Music Director: Ravi
Lyrics Shakeel Badayuni
Singers: Asha Bhonsle
Lyrics in Hindi
बेदर्दी मेरे सैय्याँ शबनम हैं कभी शोले
अंदर से बड़े ज़ालिम बाहर से बड़े भोले
बेदर्दी मेरे सैयां—
मतलब के हैं रसिया कोई इन्हें क्या समझे
ये खुद भी नहीं अपने बस इनको खुदा समझे
दम भर में ये तोला हैं दम भर में माशा हैं
बनते हैं तमाशाई और खुद ही तमाशा हैं
रह रह के बदलते हैं दिन रात नए चोले
अंदर से बड़े—
हर एक अदा मेरे बालम की निराली है
बातें हैं मोहब्बत की मगर प्यार से खाली हैं
आदत से हैं बड़े चंचल सूरत है बड़ी सादा
आज इसको दिया धोखा कल उससे किया वादा
हरजाई हैं इनसे कोई क्या बोले
अंदर से बड़े—
Song Trivia
Official Video
Other Renditions
No video file selected

Suresh Hirvey
January 10, 2015 at 6:17 pm
Most lovable song of 1960s