Classical
Chalenge Jab Teer Dil Par (Kohinoor)
Song Info
Movie/Album: Kohinoor
Release: 1960
Music Director: Naushad
Lyrics Shakeel Badayuni
Singers: Lata Mangeshkar and Mohammed Rafi
Lyrics in Hindi
दिल का अफ़साना सुनाते हैं सुनाने वाले
काश समझें ना मोहब्बत को मिटाने वाले
प्यार का नाम भी लेते हुए डर लगता है
तीर खेंचे हुए बैठे हैं ज़माने वाले
चलेंगे तीर जब दिल पर तो अरमानों का क्या होगा
तुटेगा घर तो फिर इस घर के मेहमानों का क्या होगा
सुना है इश्क़ में आते हैं दिन आहों के नालों के
अभी तक तो सलामत है गरेबाँ इश्क़ वालों के
अगर फ़सल-ए-बहार आई तो दीवानों का क्या होगा
चलेंगे तीर जब …
उठा है शोर-ए-मातम शमा तेरे जाँ-निसारों में
अभी तो दिल ही जलते हैं मोहब्बत के शरारों में
किसी ने पर जला डाले तो परवानों का क्या होगा
चलेंगे तीर जब …
अधूरे हैं अभी पूरे नहीं किस्से मोहब्बत के
अभी तो दिल में पोशीदाँ हैं अफ़साने क़यामत के
हक़ीक़त हो गई ज़ाहिर तो अफ़सानों का क्या होगा
चलेंगे तीर जब …
सुना है जाम-ए-उल्फ़त में बला का जोश है साक़ी
अभी तो दिल है क़ाबू में अभी तो होश है बाक़ी
अगर पी कर बहक उठे तो मस्तानों का क्या होगा
चलेंगे तीर जब …
Song Trivia
Official Video
Other Renditions
No video file selected
