Happy
Chanda Hai Tu Mera Suraj Hai Tu (Aradhana)
By |
Song Info
Movie/Album: Aradhana
Release: 1969
Music Director: S.D.Burman
Lyrics Anand Bakshi
Singers: Lata Mangeshkar
Lyrics in Hindi
चंदा है तू, मेरा सूरज है तू ओ मेरी आँखों का तारा है तू जीती हूँ मैं बस तुझे देखकर इस टूटे दिल का सहारा है तू तू खेले खेल कई, मेरा खिलोना है तू जिससे बँधी हर आशा मेरी मेरा वो सपना सलोना है तू नन्हां सा है, कितना सुंदर है तू छोटा सा है, कितना प्यारा है तू चंदा है तू, मेरा सूरज है तू... मुन्ने तू खुश है बड़ा, तेरे गुड्डे की शादी है आज मैं वारी रे, मैं बलिहारी रे घूँघट में गुड़िया को आती है लाज यूँ ही कभी होगी शादी तेरी दूल्हा बनेगा कुंवारा है तू चंदा है तू, मेरा सूरज है तू... पुरवई वन में उड़े, पंछी चमन में उड़े राम करे कभी हो के बड़ा तू बन के बादल गगन में उड़े जो भी तुझे देखे वो ये कहे किस माँ का ऐसा दुलारा है तू चंदा है तू, मेरा सूरज है तू...
Song Trivia
Official Video
Other Renditions
No video file selected
