Eighties(1980-89)
Chehra Chhupa Liya Hai (Nikaah)
Song Info
Movie/Album: Nikaah
Release: 1982
Music Director: Ravi
Lyrics Hasan Kamaal
Singers: Asha Bhonsle,Salma Agha,Mahendra Kapoor and Chorus
Lyrics in Hindi
चेहरा छूपा लिया है किसी ने हिजाब में
जी चाहता है आग लगा दूँ नक़ाब में
बिजली थी इक जो हम ने, छूपा ली नक़ाब में
लग जाती वरना आग, तुम्हारे शबाब में
हम हुस्न के परवाने जलाने से नहीं डरते
अंजाम-ए-मोहब्बत की परवाह नहीं करते
इक बार ही देते हैं दिल अपना हसीनों को
इक बार ही मरते हैं सौ बार नहीं मरते
परवाने से पहले जाली, और परवाने के साथ जाली
वो तो जला बस पल दो पल, शमा तो सारी रात जाली
एक परवाना जला, इस क़दर शोर मचा
शमा चुप-चाप जली लब पे शिकवा ना गीला
क्या है जलने का मज़ा, हुस्न से पूछो ज़रा
क्योंकि
परवाने को जल जाना, हम ने ही सिखाया है
वो तब ही जला हम ने जब, खुद को जलाया है
आशिक़ की जान इश्क़ में जाने से पेश्तर
खुद हुस्न डूबता है वफ़ा के चनाब में
चेहरा छूपा लिया………………
गर हुस्न नहीं होता ये, इश्क़ कहाँ होता
फिर किस से वफ़ा करते, फिर किस का वफ़ा होता
तकरार से क्या हासिल, कुछ भी ना हुआ होता
गर तुम ना हसीन होते, गर मैं ना जवान होता
जिस रोज़ से इस हुस्न का, दीदार किया है
बस प्यार किया, प्यार किया, प्यार किया है
ये झूठ है की तुम ने हमें प्यार किया है
हम ने तुम्हें ज़ुल्फो में गिरफ्तार किया है
तुम हुस्न हो हम इश्क़ है
गर तुम नहीं तो हम नहीं
है बात सच्ची बस यही कोई किसी से कम नहीं
है बात सच्ची बस यही कोई किसी से कम नहीं
एक नघमा है, एक राग है
दोनों तरफ, एक आग है
तुम से हमें शिकवा भी है, फिर भी आप से प्यार है
तुम बिन हमें कब चैन, हम को भी ये इक़रार है
देखे तो होश गुम हो, ना देखे तो होश गुम
ये फँस गई है जान मेरी, किस अज़ाब में
चेहरा छूपा लिया…………….
Song Trivia
Official Video
Other Renditions
No video file selected
