Romantic
Dil Jo Na Keh Saka- Female (Bheegi Raat)
By |
Song Info
Movie/Album: Bheegi Raat
Release:1965
Music Director: Roshan
Lyrics Sahir ludhiyanvi
Singers: Lata Mangeshkar
Lyrics in Hindi
दिल जो ना कह सका
वही राज-ए-दिल, कहने की रात आई
नग्मा सा कोई जाग उठा बदन में
झनकार की सी थरथरी है तन में
प्यार की इन्हीं धड़कती फ़िज़ाओं में
रहने की रात आई…
अब तक दबी थी एक मौज-ए-अरमां
लब तक जो आई, बन गई हैं तूफां
बात प्यार की बहकती निगाहों से
कहने की रात आई…
गुज़रे ना ये शब, खोल दूँ ये जुल्फें
तुम को छुपा लूँ, मूँद के ये पलकें
बेक़रार सी लरज़ती सी छाँव में
रहने की रात आई…
Song Trivia
Official Video
Other Renditions
No video file selected
