Eighties(1980-89)
Dulhe Raja Aayenge (Prem Geet)
By |
Song Info
Movie/Album: Prem Geet
Release: 1981
Music Director: Jagjit Singh
Lyrics Indeevar
Singers: Asha Bhonsle and Chorus
Lyrics in Hindi
दूल्हे राजा आएँगे सहेली को ले जाएँगे दूल्हे राजा आएँगे सहेली को ले जाएँगे दूल्हे राजा आएँगे सहेली को ले जाएँगे दिल तो हमारा भी डोलेगा डोलेगा, जब डोली लेके जाएँगे दूल्हे राजा आएँगे सहेली को ले जाएँगे दिल तो हमारा भी डोलेगा डोलेगा, जब डोली लेके जाएँगे दूल्हे राजा आएँगे सहेली को ले जाएँगे नाच कूडीए नि तेरा वीर घोड़ी छड़िया वीर घोड़ी छड़िया, नि वीर घोड़ी छड़िया उसका तो टांका इस गोरी संग लाड़िया उसका तो टांका इस गोरी संग लाड़िया नाच कूडीए नि तेरा वीर घोड़ी छड़िया उसका तो टांका इस गोरी संग लाड़िया देख देख दोनो का नज़ारा प्यारा प्यारा हम सुख पाएँगे दूल्हे राजा आएँगे सहेली को ले जाएँगे दूल्हे राजा आएँगे सहेली को ले जाएँगे राजा रानी दोनो आधी रत बड़े आएँगे रत बड़े आएँगे, जी रत बड़े आएँगे हम तो अकेले थे अकेले रह जाएँगे राजा रानी दोनो आधी रत बड़े आएँगे हम तो अकेले थे अकेले रह जाएँगे बिछड़ेंगे जब ये सारे हमारे नैना भर आएँगे दूल्हे राजा आएँगे सहेली को ले जाएँगे दूल्हे राजा आएँगे सहेली को ले जाएँगे वर की तरह घर मिला प्यारा प्यारा वर की तरह घर मिला प्यारा प्यारा सदियो सलामत रहे जोड़ा तुम्हारा सदियो सलामत रहे जोड़ा तुम्हारा वर की तरह घर मिला प्यारा प्यारा सदियो सलामत रहे जोड़ा तुम्हारा दूर हो तुम्हारी सब बलाए, ये दुआए हम करते जाएँगे दूल्हे राजा आएँगे सहेली को ले जाएँगे दूल्हे राजा आएँगे सहेली को ले जाएँगे दिल तो हमारा भी डोलेगा डोलेगा, जब डोली लेके जाएँगे दूल्हे राजा आएँगे सहेली को ले जाएँगे दूल्हे राजा आएँगे सहेली को ले जाएँगे चमका मेरी गोरी की किस्मत का तारा चमका मेरी गोरी की किस्मत का तारा सबको नही मिलता है वर इतना प्यारा सबको नही मिलता है वर इतना प्यारा दूल्हे राजा आएँगे सहेली को ले जाएँगे दूल्हे राजा आएँगे सहेली को ले जाएँगे
Song Trivia
The actress lip synching the song is Rajni Sharma.
Official Video
Other Renditions
No video file selected
