Happy
Duniya Ki Sair Kar Lo (Around The World)
Song Info
Movie/Album: Around The World
Release: 1967
Featuring Actors: Rajshri and Raj Kapoor
Music Director: Shankar Jaikishen
Lyrics: Shailendra
Singers: Sharda and Mukesh
Trivia:
Lyrics in Hindi
दुनिया की सैर कर लो, दुनिया की सैर कर लो
इन्साँ के दोस्त बनकर, इन्साँ से प्यार कर लो
अराउंड द वर्ल्ड इन एट डॉलर्स
अराउंड द वर्ल्ड इन एट डॉलर्स
लोस एंजेलेस भड़कीला, जहाँ हॉलीवुड है रंगीला
देखो डिज्नीलैंड में आकर, परियों का देश धरतीपर
दुनिया की सैर कर लो …
जब ग्रैंड कैनियन देखा, याद आ गया वो अनदेखा
नहीं तेरा कोई भी सानी, अरे वाह रे वाह मिआमि
दुनिया की सैर कर लो …
हम अमन चाहनेवाले, हम प्यार पे मरनेवाले
एक बात कहेंगे सबसे, नफ़रत को मिटा दो जग से
इन्सान के हाथ का टोना, मिट्टि को बनाया सोना
ये वाशिंगटन अलबेला, न्यू यॉर्क शहर का मेला
दुनिया की सैर कर लो …
लंदन की दौड़ दीवानी, पॅरिस की शाम मस्तानी
क़ुदरत के ये खेल निराले, ज़रा देख ले देखनेवाले
बर्लिन का बदलता चेहरा, और रोम का रंग सुनहरा
वेनिस में नाव की सैरें, ये गीत गाती हुई लहरें
दुनिया की सैर कर लो …
Lyrics in English
Official Video
Other Renditions
No video file selected
