Happy
Gaata Rahe Mera Dil (Guide)
By |
Song Info
Movie/Album: Guide
Release: 1965
Music Director: S.D.Burman
Lyrics Shailendra
Singers:Lata mangeshkar, Kishor Kumar
Lyrics in Hindi
गाता रहे मेरा दिल
तू ही मेरी मंज़िल
कहीं बीतें ना ये रातें
कहीं बीतें ना ये दिन
प्यार करने वाले, अरे प्यार ही करेंगे
जलने वाले चाहे जल-जल मरेंगे
मिलके जो धड़के हैं दो दिल हरदम ये कहेंगे
कहीं बीतें ना...
ओ मेरे हमराही, मेरी बाँह थामे चलना
बदले दुनिया सारी, तुम न बदलना
प्यार हमे भी सिखला देगा, गर्दिश में सम्भलना
कहीं बीतें ना...
दूरियाँ अब कैसी, अरे शाम जा रही है
हमको ढलते-ढलते समझा रही है
आती-जाती साँस जाने कब से गा रही है
कहीं बीतें ना...
Song Trivia
Official Video
Other Renditions
No video file selected
