Seventies(1970-79)
Gali Gali Mein Kiya Re Badnaam (Hanste Zakhm)
Song Info
Movie/Album: Hanste Zakhm
Release: 1973
Music Director: Madan Mohan
Lyrics: Kaifi Azmi
Singers: Asha Bhonsle
Lyrics in Hindi
गली गली में
किया रे बदनाम
गली गली में
किया रे बदनाम
मोहे बैरी ने
मोहे ज़ुल्मी ने
हाए..
चोरी से आया
घुंघटा उठाया
हाए बड़जात
चोरी से आया
घुंघटा उठाया
पकड़ी कलाई
गले मुझ को लगाया
चूड़ी बजाई मैने
घुँगरू च्चांकया
लाज बचाने मुआ
कोई ना आया
मैं क्या करती
मैं क्या करती
मैं क्या करती
हाए राम..
हाए राम..
हाए राम..
शाम सुहानी है
चढ़ती जवानी
उस ने पुकारा
कहाँ जाती हो रानी
क्यों कहाँ जाती हो
लाख मनाया
मेरी एक ना मानी
वो था दीवाना
हुई मैं भी दीवानी
मैं क्या करती..
मैं क्या करती..
अर्रे क्या करती
हाए राम
हाए राम
उई राम
गली गली में
किया रे बदनाम
गली गली में
किया रे बदनाम
मोहे बैरी ने
मोहे ज़ुल्मी ने
मोहे बैरी ने
मोहे ज़ुल्मी ने
Song Trivia
Official Video
Other Renditions
No video file selected
