Sad
Guzare Hain Aaj Ishq Mein – (Dil Diya Dard Liya)
By |
Song Info
Movie/Album: Dil Diya Dard Liya
Release: 1966
Music Director: Naushad
Lyrics Shakeel badayuni
Performed By : Mohammed Rafi
Lyrics in Hindi
गुज़रे हैं आज इश्क़ में हम उस मक़ाम से
नफ़रत सी हो गई है मुहब्बत के नाम से
हमको न ये गुमान था, ओ संगदिल सनम
राह-ए-वफ़ा से तेरे बहक जाएंगे क़दम
छलकेगा ज़हर भी तेरी आँखों के जाम से
ओ बेवफ़ा तेरा भी यूँ ही टूट जाए दिल
तू भी तड़प-तड़प के पुकारे हाय दिल
तेरा भी सामना हो कभी, ग़म की शाम से
हम वो नहीं जो प्यार में रोकर गुज़ार दें
परछाईं भी हो तेरी तो ठोकर से मार दें
वाक़िफ़ हैं हम भी ख़ूब हर एक इंतक़ाम से
Song Trivia
Official Video
Other Renditions
No video file selected
