Romantic
Hum Intezar Karenge – Male (Bahu Begum)
By |
Song Info
Movie/Album: Bahu Begum
Release:1967
Music Director: Roshan
Lyrics Sahir Ludhiyanvi
Singers: Mohammed Rafi
Lyrics in Hindi
हम इंतज़ार करेंगे (२) क़यामत तक
खुदा करे कि क़यामत हो, और तू आए (२)
हम इंतज़ार करेंगे …
न देंगे हम तुझे इलज़ाम बेवफ़ाई का
मगर गिला तो करेंगे तेरी जुदाई का
तेरे खिलाफ़ शिकायत हो (२) और तू आए
खुदा करे के कयामत हो, और तू आए
हम इंतज़ार करेंगे …
ये ज़िंदगी तेरे कदमों में डाल जाएंगे
तुझी को तेरी अमानत सम्भाल जाएंगे
हमारा आलम-ए-रुखसत हो (२) और तू आए
बुझी-बुझी सी नज़र में तेरी तलाश लिये
भटकते फिरते हैं हम आज अपनी लाश लिये
यही ज़ुनून यही वहशत हो (२) और तू आए
Song Trivia
Official Video
Other Renditions
No video file selected

elishasterling
November 30, 2014 at 9:06 am
verey lovely ghazal