Dance
Humdm Mere Maan Bhi Jao (Mere Sanam)
By |
Song Info
Movie/Album: Mere Sanam
Release: 1965
Music Director: O.P.Nayyar
Lyrics Majrooh Sultanpuri
Singers: Mohammed Rafi
Lyrics in Hindi
हमदम मेरे, मान भी जाओ
कहना मेरे प्यार का
अरे हल्का-हल्का, सुर्ख लबों पे
रंग तो है इक़रार का
अरे हमदम मेरे
होय
प्यार मुहोब्बत की हवा, पहले चलती है
फिर इक लट इनकार की, रुख पे ढलती है
ये सच है कम से कम, तू ऐ मेरे सनम
लटें चेहरे से सरकाओ, तमन्ना आँखे मलती है
हाय, हमदम मेरे
हाय
तुमसे मिल-मिल के सबा, दुनिया महकाये
बादल ने चोरी किये, आँचल के साये
ये सच है कम से कम, तू ऐ मेरे सनम
चुरा लूं मैं भी दो जलवे, मेरा अरमान भी रह जाये
हाय, हमदम मेरे
Song Trivia
Official Video
Other Renditions
No video file selected
