Happy
Humdum Mere Khel Na Jano (Phir Wohi Dil Laaya Hun)
By |
Song Info
Movie/Album: Phir Wohi Dil Laaya Hun
Release: 1963
Music Director: O.P.Nayyar
Lyrics Majrooh Sultanpuri
Singers: Asha Bhonsle and Mohammed Rafi
Lyrics in Hindi
दूर बहोत मत जाइये, ले के करार हमारा ऐसा ना हो, कोई लूट ले, राह में प्यार हमारा पास रहो या दूर तुम, तुम हो साथ हमारे देंगे गवाही पूछ लो, ये खामोश नज़ारे नाज़नी बड़ा रंगीं हैं वादा तेराओ हसीन, हैं किधर का इरादा तेराआँख मुड़ती हुई, ज़ुलफ उड़ती हुई फासला क्यों हैं ज़्यादा तेरा ओ हमदम मेरे, खेल ना जानो चाहत के इक़रार को जान-ए-जहाँ, याद करोगे, एक दिन मेरे प्यार को छाये हो, मेरे दिल पे, नज़र पे तुम ही आज तो, मेरी उल्फ़त का कर लो यकीं अजी हमसे तुम्हें एक लगावट तो हैं तुम्हे हमसे मोहोब्बत नहीं हमसफर तू ही मेरा हैं लेकिन सनम साथ में हैं किसी अजनबी के कदम मेरी उलझन यूँही बेसबब तो नहीं दिल की बेताबियों की कसम
Song Trivia
Official Video
Other Renditions
No video file selected
