Eighties(1980-89)
Husn Pahadon Ka (Ram Teri Ganga Maili)
Song Info
Movie/Album: Ram Teri Ganga Maili
Release: 1985
Featuring Actors: Mandakini and Rajiv Kapoor
Music Director: Ravindra Jain
Lyrics: Ravindra Jain
Singers: Lata Mangeshkar and Suresh Wadkar
Trivia:
Lyrics in Hindi
हुस्न पहाड़ों का
ओ सायबा हुस्न पहाड़ों का
क्या कहना के बारहों महीने यहाँ मौसम जाड़ों का
रुत ये सुहानी है
मेरी जाँ रुत ये सुहानी है
के सर्दी से डर कैसा संग गर्म जवानी है
खिले-खिले फूलों से भरी-भरी वादी
रात ही रात में किसने सजा दी
लगता है जैसे यहाँ अपनी हो शादी
क्या गुल बूटे हैं
पहाड़ों में ये कहते हैं परदेसी तो झूठे हैं
हो
हाथ हैं हाथों में
के रस्ता कट ही गया इन प्यार की बातों में
दुनिया ये गाती है
सुनो जी दुनिया ये गाती है
कि प्यार से रस्ता तो क्या ज़िंदगी कट जाती है
ओ होऽ
ओऽ
तुम परदेसी किधर से आये
आते ही मेरे मन में समाये
करूँ क्या हाथों से मन निकला जाये
छोटे-छोटे झरने हैं
के झरनों का पानी छू के कुछ वादे करने हैं
झरने तो बहते हैं
क़सम ले पहाड़ों की जो कायम रहते हैं
हो
हाथ हैं हाथों में
के रस्ता कट ही गया इन प्यार की बातों में
दुनिया ये गाती है
सुनो जी दुनिया ये गाती है
कि प्यार से रस्ता तो क्या ज़िंदगी कट जाती है
Lyrics in English
Official Video
Other Renditions
No video file selected
