Fifties(1950-59)
Jaane Na Nazar (Aah)
By |
Song Info
Movie/Album: Aah
Release: 1953
Music Director:Shankar-Jaikishan
Lyrics Hasrat jaipuri
Singers:Lata Mangeshkar, Mukesh
Lyrics in Hindi
जाने न नज़र पहचाने जिगर
ये कौन जो दिल पर छाया
मेरा अंग-अंग मुस्काया
आवाज़ ये किसकी आती है
जो छेड़ के दिल को जाती है
मैं सुन के जिसे शर्मा जाऊं
है कौन जो दिल में समाया
मेरा अंग-अंग मुस्काया
ढूँढेंगे उसे हम तारों में
सावन की ठंडी बहारों में
पर हम भी किसी से कम तो नहीं
क्यों रूप को अपने छुपाया
मुझे रोज़-रोज़ तड़पाया
बिन देखे जिसको प्यार करूं
गर देखूँ उस को जान भी दूँ
एक बार कहो ओ जादूगर
ये कौन सा खेल रचाया
मेरा अंग-अंग मुस्काया
Official Video
Other Renditions
No video file selected
