Romantic
Jaaneman Tum Kamaal Karti Ho (Trishul)
By |
Song Info
Movie/Album: Trishul
Release: 1978
Music Director: Khayyam
Lyrics Sahir Ludhianvi
Singers: Lata Mangeshkar and Kishore Kumar
Lyrics in Hindi
आज हम इश्क़ का इज़हार करे तो क्या हो जान पहचान से इनकार करे तो क्या हो भरी महफ़िल मे तुम्हे प्यार करे तो क्या हो कोशिशे आप की बेतार करे तो क्या हो कहते डरती हो दिल मे मरती हो जानेमन तुम कमाल करती हो कहते डरती हो दिल मे मरती हो जानेमन तुम कमाल करती हो आँखो आँखो मे मुस्कुराती हो बातो बातो मे दिल लुभाती हो नर्म सासो की गर्म लहरो से दिल के तारो को गुदगुदाती हो अरे इन सब बातो का मतलब पुछे तो राग चेहरे का लाल करती हो जानेमन तुम कमाल करती हो चुप भी रहिए ये क्या कयामत है आप की भी अजीब आदत है इतना हगामा किसलिए आख़िर प्यार है या कोई मुसीबत है जब भी मिलते हो जाने तुम क्या-क्या उल्टे सीधे सवाल करते हो जानेमन तुम कमाल करते हो मस्तिया सी फ़ज़ा पे छाई है वादियाँ राग मे नहाई है नर्म सब्ज़ पेड़ शोख फुलो ने मखमली चादरें बिछाई है आ छोडो शरमाना ऐसे मौसम मे तबीयत क्यो निहाल करती हो हो! जानेमन तुम कमाल करती हो जब भी मिलते हो जाने तुम क्या-क्या उल्टे सीधे सवाल करते हो जानेमन तुम कमाल करते हो
Song Trivia
Official Video
Other Renditions
No video file selected
