Ghazals
Kahin Bekhayal Hokar (Teen Deviyan)
Song Info
Movie/Album: Teen Deviyan
Release: 1965
Music Director: S.D.Burman
Lyrics Majrooh Sultanpuri
Singers: Mohammed Rafi
Lyrics in Hindi
कहीं बेख़याल होकर, यूँ ही छू लिया किसी ने
कई ख़्वाब देख डाले, यहाँ मेरी बेख़ुदी ने
कहीं बेख़याल होकर…
मेरे दिल में कौन है तू, के हुआ जहाँ अन्धेरा
वहीं सौ दिये जलाये, तेरे रुख़ की चाँदनी ने
कई ख़्वाब देख…
कहीं बेख़याल होकर…
कभी उस परी का कूचा, कभी इस हसीं की महफ़िल
मुझे दर-ब-दर फिराया, मेरे दिल की सादग़ी ने
कई ख़्वाब देख…
कहीं बेख़याल होकर…
है भला सा नाम उसका, मैं अभी से क्या बताऊं
किया बेकरार अक्सर, मुझे एक आदमी ने
कई ख़्वाब देख…
कहीं बेख़याल होकर…
अरे मुझपे नाज़ वालों, ये नयाज़मन्दियां क्यों
है यही करम तुम्हारा, तो मुझे न दोगे जीने
कई ख़्वाब देख…
कहीं बेख़याल होकर…
Song Trivia
Official Video
Other Renditions
No video file selected
