Sad
Kaisi Haseen Aaj Baharon Ki Raat Hai (Aadmi)
Song Info
Movie/Album: Aadmi
Release:1968
Music Director: Naushad
LyricsShakeel Badayuni
Singers:Mohammed Rafi, Mahendra Kapoor
Lyrics in Hindi
कैसी हसीन आज बहारों की रात है
एक चाँद आसमां पे है, एक मेरे साथ है
ओ देनेवाले तू ने तो कोई कमी न की
अब किस को क्या मिला, ये मुक़द्दर की बात है
छाया है हुस्न-ओ-इश्क पे एक रंग-ए-बेखुदी
आते है जिंदगी में ये आलम कभी कभी
हर गम को भूल जाओ, खुशी की बारात है
एक चाँद आसमान पे है, एक मेरे साथ है
आई है वो बहार के नग्में उबल पड़ें
ऐसी खुशी मिली है, के आँसू निकल पड़ें
होठों पे हैं दूवायें, मगर दिल पे हाथ है
अब किस को क्या मिला, ये मुक़द्दर की बात है
मस्ती सिमट के प्यार के गुलशन में आ गयी
मेरी खुशी भी आप के दामन में आ गयी
भँवरा कली से दूर नही साथ साथ है
अब किस को क्या मिला, ये मुक़द्दर की बात है
Song Trivia
The lines in the song “Kaisi Haseen Aaj Bahaaron Ki Raat Hai” picturised on Manoj Kumar were originally recorded in Talat Mahmood’s voice. Later, because of commercial pressure and Manoj Kumar’s insistence, Naushad had to dub those lines in the then voice of Manoj Kumar – Mahendra Kapoor.
Mohammed Rafi and Mahendra Kapoor had decided not to sing together , because they were good friends and not wanted to get into any controversy. This is the only song they sang together.
Official Video
Other Renditions
No video file selected
