Classical
Kajra Mohabbat Wala (Kismat)
Song Info
Movie/Album: Kismat
Release: 1968
Music Director: O.P.Nayyar
Lyrics S.H.Bihari
Singers: Shamshaad Begum, Asha Bhonsle
Lyrics in Hindi
कजरा मुहब्बत वाला
अँखियों में ऐसा डाला
कजरे नेले ली मेरी जान
हाय रे मैं तेरे क़ुरबान
दुनिया है मेरे पीछे
लेकिन मैं तेरे पीछे
अपना बना ले मेरी जान
हाय रे मैं तेरे क़ुरबान ||कजरा||
आई हो कहाँ से गोरी
आँखों में प्यार ले के(2)
चढ़ती जवानी की ये
पहली बहार ले के
दिल्ली शहर का सारा
मीना बाज़ार ले के(2)
झुमका बरेली वाला,
कानों में ऐसा डाला
झुमके ने लेली मेरी जान
हाय रे मैं तेरे क़ुरबान ||दुनिया||
मोटर न बंगला माँगूँ,
झुमका न हार माँगूँ(2)
दिल को जलाने वाले,
दिल का क़रार माँगूँ
सैय्याँ बेदर्दी मेरे,
थोड़ा सा प्यार माँगूँ(2)
किस्मत बना दे मेरी,
दुनिया बसा दे मेरी
कर ले सगाई मेरी जान
हाय रे मैं तेरे क़ुरबान ||कजरा||
जब से है देखा तुझको,
हो गए गुलाम तेरे(2)
अपना बना ले गोरी,
आएंगे काम तेरे
अपना ये जीवन सारा
लिख देंगे नाम तेरे(2)
कुर्ता ये जाली वाला,
उसपर मोतियन की माला
कुर्ते ने लेली मेरी जान
हाय रे मैं तेरे क़ुरबान
||दुनिया|| ||कजरा||
Song Trivia
Official Video
Other Renditions
No video file selected

Rowshan ara khan
October 7, 2014 at 12:14 am
Very funny song,but I like to much.
Suresh Hirvey
October 22, 2015 at 7:03 am
Wonderful my old body with as it is young mind within enjoyed it.
Falguni Upadhyay
October 22, 2015 at 9:26 am
Kitna sunder harmonium play kiya hai……Salute to Nayyar saab !