Cabaret
Kar Le Pyar Kar Le (Talash)
Song Info
Movie/Album: Talash
Release: 1969
Music Director: S.D.Burman
Lyrics Majrooh Sultanpuri
Singers: Asha Bhonsle
Lyrics in Hindi
कर ले प्यार कर ले के दिन हैं यही
पर चोरी से कोई देखे ना कहीं
अरे पगले, नज़र मिला जहाँ मिले तुझे कोई हसीं
कर ले प्यार कर ले कि दिन हैं यही …
आ मैं तुझे बतला दूँ ये प्यार का रस्ता चलना
रन्गीं होंठ किसी के छू कर बिन शोलों के जलना
आँख में आँखें डाल के कुछ ना कहना और मचलना
अरे हाअ अरे हाअ हाअ हा रे
आके सम्भाले कोई तो फिर ना सम्भलना
अरे पगले, नज़र मिला जहाँ मिले तुझे कोई हसीं
कर ले प्यार कर ले कि दिन हैं यही …
आज ही अपने दिल में रख ले तू कोई हसीना
फिर झूम के ज़ुल्फ़ों के साये में रोज़ नज़र से पीना
सीख ले मरना आज किसी पे लेके धडऽकत सीना
अरे हाअ~ अरे हाअ हाअ~ हा रे
मरना ना सीखा तूने तो फिर क्या जीना
अरे पगले~, नज़र मिला जहाँ मिली तुझे कोई हसीं
कर ले प्यार कर ले कि दिन हैं यही …
Song Trivia
Official Video
Other Renditions
No video file selected
