Classical
Kasmein Vaadien Nibhayenge Hum (Kasme Vaade)
Song Info
Movie/Album: Kasme Vaade
Release : 1978
Music Director : Rahul Dev Burman
Lyrics By: Gulshan Bawra
Singers: Kishore Kumar, Lata Mangeshkar
Lyrics in Hindi
कस्मेंवादे निभायेंगे हम
मिलते रहेंगे जनम, जनम
देखा मैंने तुझ को तो मुझे ऐसा लगा
बरसों का सोया हुआ, प्यार मेरा जगा
तू हैं दिया, मैं हूँ बाती,
आजा मेरे जीवन साथी
कस्मेंवादे निभायेंगे हम,
मिलते रहेंगे जनम, जनम
चेहरों से हो अनजाने हम,
दिल तो दिल को पहचाने
कभी प्यार नहीं मरता है,
पागल प्रेमी ही जाने
आ जाती हैं लबपे खुद ही,
भूली बिसरी बात
कस्मेंवादे निभायेंगे हम,
मिलते रहेंगे जनम, जनम
तू हैं मेरे जीने का सहारा,
सदियों पुराना हैं साथ हमारा
तू हैं दिया, मैं हूँ बाती,
आजा मेरे जीवन साथी
कस्मेंवादे निभायेंगे हम,
मिलते रहेंगे जनम, जनम
जिस दिल में प्यार बसा है,
वो दिल भगवान की मूरत
ये मूरत कभी ना बदले,
बदले इंसान की सूरत
दिल के बंधन इतने सच्चे,
जितने ये दिन रात
कस्मेंवादे निभायेंगे हम,
मिलते रहेंगे जनम, जनम
Song Trivia
Official Video
Other Renditions
