Sad
Koi Lauta De Mere (Door Gagan Ki Chhaon Mein)
Song Info
Movie/Album: Door Gagan Ki Chhaon Mein
Release: 1964
Music Director: Kishore Kumar
Lyrics Shailendra
Singers: Kishore Kumar
Lyrics in Hindi
अल्बेले दिन प्यारे, मेरे बिछड़े साथी सारे
हाय! कहाँ गये, हाय! कहाँ गये
कोई लौटा दे मेरे, बीते हुए दिन
बीते हुए दिन वो हाय, प्यारे पल छिन
कोई लौटा दे …
मैं अकेला तो ना था, थे मेरे साथी कई
एक आँधी सी उठी, जो भी था लेके गई
आज मैं ढूँढूं कहाँ, खो गये जाने किधर
बीते हुए दिन वो हाय, प्यारे पल छिन
कोई लौटा दे …
मेरे ख्वाबों के नगर, मेरे सपनों के शहर
पी लिया जिनके लिये, मैंने जीवन का ज़हर
ऐसे भी दिन थे कभी, मेरी दुनिया थी मेरी
बीते हुए दिन वो हाय, प्यारे पल छिन
कोई लौटा दे …
ओ मेरे तो अकेला ना था
थे मेरे साथी कई
एक आंधी सी उठी जो भी था लेके गयी
ऐसे भी दिन थे कभी मेरी दुनिया थी मेरी
बीते हुए दिन वो हाय प्यारे पलछिन
कोई लौटा दे …
Song Trivia
Official Video
Other Renditions
No video file selected
