Happy
Kya Range Mehfil Hai – (Dil Diya Dard Liya)
Song Info
Movie/Album: Dil Diya Dard Liya
Release: 1966
Music Director: Naushad
Lyrics Shakeel badayuni
Performed By : Lata Mageshkar
Lyrics in Hindi
क्या रंगे महफ़िल है दिलदाराम ओ जाने आलम – हे वाल्ला
क्या रंगे —-
मतवाला हर दिल है दिलदारम
यारम यारम यारम यारम
क्या रंगे —
जलवा है तेरा हरसू आँखों में है तू ही तू
होंठों पे तेरे नग्मे होंठों पे तेरे नग्मे
साँसों में तेरी खुशबू साँसों में तेरी खुशबू
जो भी अदा है तेरी क़ातिल है हई वाल्ला
क्या रंगे महफ़िल —-
मतवाला —
नज़रों में शोखी झूमे पैरों को पायल चूमे
दिलवाले दिल को थामे दिलवाले दिल को थामे
लहरा के जब तू घूमे लहरा के जब तू घूमे
कोई दीवाना कोई घायल है कोई दीवाना कोई घायल है हई वल्ला
क्या रंगे—
ओ जाने जाना दिलबर छप गयी बहारे तुझपर
जाए अब कोई कैसे जाए अब कोई कैसे
महफ़िल से तेरी उठकर महफ़िल से तेरी उठकर
सबकी ख़ुशी की यही मंज़िल है –२
क्या रंगे —
मतवाला—
Song Trivia
Official Video
Other Renditions
No video file selected
