Mujra
Main Sharabi Nahin (Khilona)
Song Info
Movie/Album: Khilona
Release: 1970
Music Director: Laxmikant Pyarelal
LyricsAnand Bakshi
Singers: Mohammed Rafi, Asha Bhonsle
Lyrics in Hindi
उठ गयी महफ़िल उठ गयी शमा
ढल गयी रात गुलाबी जा
एक घूँट भी और न तुझको
पीने दूँगी शराबी जा
मैं शराबी नहीं मैं शराबी नहीं -२
आँखों से पीने में कुछ खराबी नहीं
मैं शराबी–
मुझपे करले यकीं मैं नशे में नहीं-२
किसलिए फिर सनम डगमगाए कदम
ये है मस्ती तेरी शरबती आँख की
ये नज़र है जनाब ये नहीं है शराब
रंग क्या इस नजर का गुलाबी नहीं
मैं शराबी–
अब पिए तो सनम तुझको मेरी कसम -२
इस तरह रूठ कर फेर ली क्यों नज़र
आँख बोझल हुई खाली बोतल हुई
जी नहीं पर भरा और ला और ला
एक कतरा नहीं बस जरा भी नहीं
तू शराबी नहीं तू शराबी नहीं
आँखों से पीने—
मैं शराबी–
Song Trivia
Official Video
Other Renditions
No video file selected
