Happy
Meet Na Mila Re(Abhimaan)
By |
Song Info
Movie/Album: Abhimaan
Release: 1973
Music Director: S.D.Burman
Lyrics Majrooh Sultaanpuri
Singers:Kishor Kumar
Lyrics in Hindi
मीत ना मिला रे मन का
कोई तो मिलन का, करो रे उपाय
मीत ना मिला…
चैन नहीं बाहर, चैन नहीं घर में
मन मेरा धरती पर, और कभी अंबर में
उसको ढूँढा, हर नगर में, हर डगर में
गली-गली देखा नयन उठाये
मीत ना मिला…
रोज़ मैं अपने ही, प्यार को समझाऊँ
वो नहीं आयेगा, मान नहीं पाऊँ
शाम ही से, प्रेम दीपक, मैं जलाऊँ
फिर वही दीपक, दूँ मैं बुझाय
मीत ना मिला…
देर से मन मेरा, आस लिये डोले
प्रीत भरी बानी, साज़ मेरा बोले
कोई सजनी, एक खिड़की भी न खोले
लाख तराने, रहा मैं सुनाय
मीत ना मिला…
Song Trivia
Official Video
Other Renditions
No video file selected
