Qawwalis
Mere Mehboob Mein Kya Nahin (Mere Mehboob)
Song Info
Movie/Album:Mere Mahboob
Release:1963
Music Director: Naushad
Lyrics Shakeel Badayuni
Singers:Lata Mangeshkar, Asha Bhonsle
Lyrics in Hindi
मेरे महबूब में क्या नहीं, क्या नही,मेरे महबूब में क्या नहीं
वो तो लाखों में है इक हसीं इक हसीं -२
मेरे महबूब में —–
भोली सूरत अदा नाज़नीं -२ नाज़नीं
मेरे महबूब में क्या नहीं, क्या नही,मेरे महबूब में क्या नहीं
मेरा महबूब इक चाँद है हुस्न अपना निखारे हुए
आसमान का फरिश्ता है वो रूप इंसान का धारे हुए
रश्क ए जन्नत है वो मेंहज़बीं-२ मेंहज़बीं
मेरे महबूब में —–
माहो अंजुम हो या कहकशा सबसे प्यारा है मेरा सनम
उसके जलवों में है वो असर होश उड़ जाए अल्लाह कसम
देख ले गर उसे तू कहीं -२ तू कहीं
मेरे महबूब में—-
मेरा महबूब है जानेमन महरू गुलबदन
मेरा दिलबर है ऐसा जवान हो बहारों में जैसे चमन
उसकी चालों में ऐसी लचक जैसे फूलों की डाली हिले
उसकी आवाज़ में वो खनक जैसे शीशे से शीशा मिले
उसके अंदाज़ हैं दिलनशीं भोली सूरत अदा नाज़नीन -२
मेरे महबूब में—-
तेरे अफसानों में मेरी जान है झलक मेरे अफसानों की
दास्ताने हैं मिलती हुई अल्लाह हम दोनों परवानों की -२
एक ही शख्श हो न कहीं वो तो लाखों में है इक हसीं -२
मेरे महबूब में—
Song Trivia
Official Video
Other Renditions
No video file selected
