Emotional
Meri Duniya Mein Tum Aayi (Heer Ranjha)
Song Info
Movie/Album:Heer Raanjha
Release: 1970
Music Director: Madan Mohan
Lyrics:Kaifi Azmi
Performed By : Mohammed Rafi, Lata Mangeshkar
Lyrics in Hindi
मेरी नजर ने हुस्न का जादू जगा दिया
तुझ को सजा के और भी कातिल बना दिया
शरमाती है क्यों आज मेरी बाहों में आ के
ले जाऊँगा एक दिन तुझे डोली में बिठा के
डोली से मैं जब उतरूंगी हैरान ना होना
मर जाऊँ ख़ुशी से तो परेशान न होना
दूरी कभी पल भर को गवारा ना करेंगे
गर जी ना सके साथ तो हम साथ मरेंगे
मेरी दुनिया में तुम आयी, क्या क्या अपने साथ लिये
तन की चाँदी, मन का सोना, सपनोंवाली रात लिये
तनहा तनहा, खोया खोया, दिल में दिल की बात लिये
कब से यूँ ही फिरता था मैं अरमां की बारात लिये
ढलका आँचल, फैला काजल, आँखों में ये रात लिये
कैसे जाऊँ सखियों में अब तेरी ये सौगात लिये
सीने की ये धड़कन सुन ले न कोई
हाय हाय हाय देखे ना कोई
ना जाओ, ना जाओ
हटो, हटो, डर लगता है
सुनो, सुनो,
डर लगता है
दिल में कितनी कलियाँ महकी, कैसे कैसे फूल खिले
नाजूक नाजूक, मीठे मीठे, होठों की खैरात लिये
चाँद से कैसे आँखे मिलाऊँ
बाहों में आओ तुमको बताऊँ
बस भी करो, अब ना डरो, रात है ये अपनी
पायल छनके, कंगना खनके, बदली जाये चाल मेरी
मंजिल मंजिल चलना होगा, हाथों में अब हाथ लिये
Song Trivia
Official Video
Other Renditions
No video file selected
