Fifties(1950-59)
Mohabbat Aisi Dhadkan Hai (Anarkali)
Song Info
Movie/Album: Anarkali
Release: 1953
Music Director: C.Ramchandra
Lyrics Hasrat Jaipuri
Singers: Lata Mangeshkar
Lyrics in Hindi
इस इंतेज़ार-ए-शौक को जनमों की प्यास है
इक शमा जल रही है, तो वो भी उदास है
मुहब्बत ऐसी धड़कन है, जो समझाई नहीं जाती
ज़ुबां पर दिल की बेचैनी,कभी लाई नहीं जाती
मुहब्बत ऐसी धड़कन है
चले आओ, चले आओ, तक़ाज़ा है निगाहों का
तक़ाज़ा है निगाहों का
किसी की आरज़ू ऐसे,तो ठुकराई नहीं जाती
मुहब्बत ऐसी धड़कन है,जो समझाई नहीं जाती
मुहब्बत ऐसी धड़कन है
मेरे दिल ने बिछाए हैं सजदे आज राहों में
सजदे आज राहों में
जो हालत आशिक़ी की है,वो बतलाई नहीं जाती
मुहब्बत ऐसी धड़कन है,जो समझाई नहीं जाती
मुहब्बत ऐसी धड़कन है
Song Trivia
Official Video
Other Renditions
No video file selected

Pappy App
December 13, 2019 at 7:51 pm
This Is My Image Website.