Sixties(1960-69)
Nainowali Tere Naina (Beti Bete)
Song Info
Movie/Album: Beti Bete
Release:1964
Music Director: Shankar Jaikishan
Lyrics Shailendra
Singers: Mohammed Rafi
Lyrics in Hindi
नैनो वाली तेरे नैना जादू कर गए
नैनो वाली तेरे नैना जादू कर गए
जादू कर गए हो तेरे नैना जादू कर गए
तीर बनके मेंरे सीने में उतर गए
नैनो वाले—
झुकी झुकी वो शराबी आँखें, गुलाब जैसी गुलाबी आँखे –२
नज़र मिली तो जाने हम किधर किधर गए –२
हम किधर किधर गए चाँद पर उतर गए
नैनो वाली —
तीर बनके—-
नैनो वाली–
न दूर जा तू हसीं साये, न अजनबी तू न हम पराये –२
के ज़िन्दगी के रास्ते संवर संवर गए –२
हो संवर संवर गए प्यार में निखर गए
नैनो —२
तीर बनके —
नैनो वाली —–४
जो तू है दरिया तो मैं किनारा लिखा हुआ था मिलन हमारा –२
तेरे करीब आये जैसे अपने घर गए
जैसे अपने घर गए –२
जैसे अपने घर गए राह पार कर गए
नैनो वाली–
तीर–
Song Trivia
Official Video
Other Renditions
No video file selected
