Romantic
O Mere Raja (Johny Mera Naam)
Song Info
Movie/Album: Johny Mera Naam
Release: 1970
Music Director: Kalyanji Anandji
Lyrics Indeevar
Singers: Asha Bhonsle and Kishore Kumar
Lyrics in Hindi
ओ ओ मेरे राजा, खफ़ा न होना
देर से आई, दूर से आई
मजबूरी थी फिर भी मैने
वादा तो निभाया, वादा तो निभाया
ओ ओ मेरी रानी, समझ गया मैं
वही पुराना, तेरा बहाना
देर से आना और ये कहना
वादा तो निभाया, वादा तो निभाया
इंतज़ार के एक एक पल का बदला लूँगा
ऐसा भी क्या
ये न समझना आज भी ऐसे जाने दूँगा
ऐसा भी क्या
कितना सताया पहले उसका हिसाब दो
अंखियों में अंखियाँ डालके जवाब दो
बचती बचाती
ओ ओ
बचती बचाती … छुपती छुपाती
तुम क्या जानो कैसे आई,
वादा तो निभाया, ओ ओ मेरे राजा
समझ गया मैं, वही पुराना, तेरा बहाना …
ओ ओ मेरे राजा …
बाहों की इन ज़ंजीरों में यूँ ना जकड़ो
हम जकड़ेंगे
मुड़ जाएगी मेरी कलाई हाथ न पकड़ो
हम पकड़ेंगे
छोड़ो ना
नहीं
छोड़ो ना
ऐसे तो नाज़ुक नहीं हाथ सरकार के
मौके भी कभी कभी मिलते हैं प्यार के
प्यार अभी तो
हो, ओ ओ
प्यार अभी तो नया नया है
मेरी वफ़ा की कदर करो कि,
वादा तो निभाया, ओ ओ मेरे राजा …
ओ ओ मेरी रानी …
कहो ये गालों के अंगारे किसके लिये हैं, कहो कहो
अजी तुम्हारे
हा हा हा हा
होंठों पे ये शहद के धारे किस के लिये हैं, बोलो बोलो
अजी तुम्हारे
हाँ, शर्म कहाँ की आओ गले लग जाओ जी
कब से खड़ा हूँ प्यासा प्यास बुझाओ जी
हट जाओ जी
बुझाओ जी
बदनामी से
हो, ओ ओ
बदनामी से डर लगता है
ये तो सोचो किस मुश्किल से, वादा तो निभाया
ओ ओ मेरे राजा …
समझ गया मैं, वही पुराना, तेरा बहाना …
ओ ओ मेरे राजा …
Song Trivia
Official Video
Other Renditions
No video file selected
