Romantic
O Mere Sona Re (Teesri Manzil)
By |
Song Info
Movie/Album: Teesri Manzil
Release: 1966
Music Director: R.D.Burman
Lyrics Majrooh Sultanpuri
Singers: Asha Bhonsle and Mohammed Rafi
Lyrics in Hindi
ओ मेरे सोना रे, सोना रे, सोना रे दे दूंगी जान जुदा मत होना रे मैंने तुझे ज़रा देर में जाना हुआ कुसूर खफ़ा मत होना रे ओ मेरे सोना रे... ओ मेरी बाँहों से निकलके तू अगर मेरे रस्ते से हट जाएगा तो लहराके, हो बलखाके मेरा साया तेरे तन से लिपट जाएगा तुम छुड़ाओ लाख दामां छोड़ते हैं कब ये अरमां कि मैं भी साथ रहूँगी, रहोगे जहाँ ओ मेरे सोना रे... ओ मियां हमसे न छिपाओ वो बनावट की सारी अदाएं लिये कि तुम इसपे हो इतराते कि मैं पीछे हूँ सौ इल्तिज़ाएं लिये जी मैं खुश हूँ, मेरे सोना झूठ है क्या, सच कहो ना कि मैं भी साथ रहूँगी, रहोगे जहाँ ओ मेरे सोना रे... ओ फिर हमसे न उलझना नहीं लट और उलझन में पड़ जाएगी ओ पछताओगी कुछ ऐसे कि ये सुरखी लबों की उतर जाएगी ये सज़ा तुम भूल न जाना प्यार को ठोकर मत लगाना के चला जाऊंगा फिर मैं न जाने कहाँ ओ मेरे सोना रे...
Song Trivia
This song O mere sona Re is the first Shammi Kapoor song in which he is angry and the heroine is wooing him.Shammi suggested the idea of using the bag as a prop to keep him occupied while the girl tries to console him.
Official Video
Other Renditions
No video file selected
