Happy
Palkon Ke Peechhe Se (Talash)
Song Info
Movie/Album: Talash
Release: 1969
Music Director: S.D.Burman
Lyrics Majrooh Sultanpuri
Singers: Lata Mangeshkar and Mohammed Rafi
Lyrics in Hindi
पलकों के पीछे से क्या तुमने कह डाला
फिर से तो फ़रमाना
नैनों ने सपनों की महफ़िल सजाई है तुम भी ज़रूर आना
पलकों के पीछे से क्या तुमने कह डाला
फिर से तो फ़रमाना
तौबा मेरी तौबा
मुश्किल था एक तो पहले ही दिल का बहलना
आफ़त फिर उसपे लट में तुम्हारा
मुखड़ा छुपा के चलना
ऐसे न बोलो पड़ जाए मुझको, शरमाना
पलकों के पीछे से …
दुनिया ना देखे धड़के मेरा मन रस्ता सजन मेरा छोड़ो
तन थरथराए उँगली हमारी देखो पिया न मरोड़ो
यूँ ना सताओ मुझको बनाके, दीवाना
पलकों के पीछे से …
बच बच के हमसे ओ मतवाली है ये कहाँ का इरादा
नाज़ुक लबों से फिर करती जाओ
मिलने का कोई वादा
दिल ये मेरा घर है तुम्हारा, आ जाना
पलकों के पीछे से …
Song Trivia
Official Video
Other Renditions
No video file selected

KP Jaiswal
November 18, 2014 at 11:15 am
one of the best films of the period. And it was costliest at that time.