Eighties(1980-89)
Raah Pe Rehte Hain (Namkeen)
Song Info
Movie/Album: Namkeen
Release: 1982
Music Director: R.D.Burman
Lyrics Gulzar
Singers: Kishore Kumar
Lyrics in Hindi
राह पे रहते हैं यादों पे बसर करते हैं
खुश रहो अहले वतन हो हम तो सफर करते हैं
जल गये जो धूप में तो साया हो गये
आसमाँ का कोई कोना ले थोड़ा सो गये
जो गुज़र जाती है बस उसपे गुज़र करते हैं
हो राह पे रहते हैं यादों पे बसर करते हैं
खुश रहो अहले वतन हो हम तो सफर करते हैं
उड़ते पैरों के तले जब बहती हैं ज़मीन
मुड़के हमने कोई मंज़िल देखी ही नहीं
रात दिन राहों पे हम शामो सहर करते हैं
हो राह पे रहते हैं यादों पे बसर करते हैं
खुश रहो अहले वतन हो हम तो सफर करते हैं
ऐसे उजाड़े आशियाँ में तिनके उड़ गये
हो ऐसे उजाड़े आशियाँ में तिनके उड़ गये
बस्तियों तक आते आते रास्ते मुड़ गये
हम ठहर जायें जहाँ उसको शहर कहते हैं
हो राह पे रहते हैं यादों पे बसर करते हैं
खुश रहो अहले वतन हो हम तो सफर करते हैं
Song Trivia
Official Video
Other Renditions
No video file selected
