Romantic
Sach Huye Sapne Tere (Kala Bazaar)
Song Info
Movie/Album: Kala Bazaar
Release: 1960
Music Director: S.D.Burman
Lyrics Shailendra
Singers: Asha Bhonsle
Lyrics in Hindi
सच हुए
सच हुए सपने तेरे, झूम ले ओ मन मेरे
चिकी-चिकी चिक-चा चा छै, चिकी-चिकी चिक-चा
सच हुए सपने तेरे
बेकल मन का धीरज लेकर मेरे साजन आए
जैसे कोई सुबह का भूला साँझ को घर आ जाए
प्रीत ने रंग बिखेरे, झूम ले ओ मन मेरे
चिकी-चिकी चिक-चा चा छै, चिकी-चिकी चिक-चा
सच हुए सपने तेरे
मन की पायल छम-छम बोले, हर इक साँस तराना
धीरे-धीरे सीख लिया अँखियों ने मुस्काना
हो गए दूर अँधेरे, झूम ले ओ मन मेरे
चिकी-चिकी चिक-चा चा छै, चिकी-चिकी चिक-चा
सच हुए सपने तेरे
जिस उलझन ने दिल उलझाके सारी रात जगाया
बनी है वो आज प्रीत की माला, मन का मीत मिलाया
जगमग साँझ-सवेरे, झूम ले ओ मन मेरे
चिकी-चिकी चिक-चा चा छै, चिकी-चिकी चिक-चा
सच हुए सपने तेरे
Song Trivia
Official Video
Other Renditions
No video file selected
