Qawwalis
Sharma Ke Ye Kyun Sab Pardanashi (Chaudhvin Ka Chand)
Song Info
Movie/Album: Chaudhvin Ka Chaand
Release: 1960
Music Director: Ravi
Lyrics Shakeel Badayuni
Singers: Asha Bhonsle, Shamshaad Begum
Lyrics in Hindi
शर्मा के ये क्यों सब पर्दानशीं आँचल को सम्भाला करते हैं
कुछ ऐसे नज़र वाले भी हैं जो छुप छुप के नज़ारा करते हैं
बेताब निगाहों से कह दो जलवों से उलझना ठीक नहीं –२
आना संभल के पर्दा नशीनों के सामने
झुकती है ज़िन्दगी भी हसीनों के सामने
महफ़िल में हुस्न की जो गया शान से गया
जिसने नज़र मिलाई वो जान से गया
बेताब निगाहों —
ये नाज़ो अदा के मतवाले बेमौत भी मारा करते हैं–३
शर्मा के —-
कोई तो हसीनों को पूछे दुनिया में न हो गर दिलवाले
नज़रें जो न होती तो नज़ारा भी न होता
नज़रों ने सिखाई इन्हे शोखी भी हया भी
नज़रों ने बनाया है इन्हे खुद भी खुदा भी
ये हुस्न की इज़्ज़त रखने को हर ज़ुल्म गवारा करते हैं –२
कुछ ऐसे —-
छेड़े न मोहब्बत के मारे इन चाँद सी सूरत वालों को –२
अर्ज़ कर दो ये नुक्तचीनों से
की रहे दूर नाज़नीनों से
अगर ये खुश हो तो उल्फत का अहतराम करें
अगर ज़रा भी खफा हों तो क़त्ल ए आम करें
ये शोख नज़र के खंज़र भी सीने में उतारा करते हैं —२
शर्मा के —
Song Trivia
Official Video
Other Renditions
No video file selected
