Happy
Sheesha-E-Dil Itna Na Uchhalo (Dil Apna Aur Preet Parai)
Song Info
Movie/Album: Dil Apna Aur Preet Parai
Release: 1960
Music Director: Shankar Jaikishan
Lyrics Hasrat Jaipuri
Singers: Lata Mangeshkar and Chorus
Lyrics in Hindi
मचलती-झूमती ठंडी हवाए कहती है
तड़पति मौजों की चंचल अदाए कहती है
संवरो ज़ुलफ को काली घटाए कहती है
ये भीगी-भीगी सुहानी फ़िज़ाएं कहती है
तुम्ही से आज तुम्हारी निगाहे कहती है
तुम्ही से आज तुम्हारी निगाहे कहती है
ओ ओ ओ ओ
शीशा-ए-दिल इतना ना उछालो
शीशा-ए-दिल इतना ना उछालो
ये कही टूट जाएगा, ये कही फूट जाएगा
शीशा-ए-दिल इतना ना उछालो
नज़ारे हो गये क़ुरबान इन नज़ारो पर
मचलके आ गयी लहरे भी अब इशारो पर
अदा से तैरते फिरते है हम तो धारों पर
करेंगे प्यार का जादू जवान बहारो पर
ये कहने आई है सौ मछलियाँ किनरो पर
ये कहने आई है सौ मछलियाँ किनरो पर
ओ ओ ओ ओ
शीशा-ए-दिल इतना ना उछालो
शीशा-ए-दिल इतना ना उछालो
ये कही टूट जाएगा, ये कही फूट जाएगा
शीशा-ए-दिल इतना ना उछालो
ला ला ला ला, ला ला ला ला, ला ला ला ला, ला ला ला ला
ला ला ला, ला ला ला ला, ला ला ला, ला ला ला ला
संभलो होश के दरिया का गहरा पानी है
ना डूब जाओ कहीं बेख़बर जवानी है
जवान बाहर किनारों पे आनी-जानी है
ज़रा ख़याल रहे दिल अजब निशानी है
अभी तो प्यार की दुनिया तुम्हे बसानी है
अभी तो प्यार की दुनिया तुम्हे बसानी है
ओ ओ ओ ओ
शीशा-ए-दिल इतना ना उछालो
शीशा-ए-दिल इतना ना उछालो
ये कहीं टूट जाएगा, ये कहीं फूट जाएगा
शीशा-ए-दिल इतना ना उछालो
Song Trivia
Official Video
Other Renditions
No video file selected
