Sad
So Gaye Hain Kho Gaye Hain-1 (Zubeida)
By |
Song Info
Movie/Album: Zubeida
Release: 2001
Music Director: A.R.Rehman
Lyrics Javed Akhtar
Singers: Lata Mangeshkar
Lyrics in Hindi
सो गये हैं खो गये हैं दिल के अफ़साने
कोई तो आता फिर से कभी इन को जगाने
साँस भी लेती हैं जो कठपुतलियाँ
उनकी भी थामे है कोई डोरियाँ
आँसुओं में भीगी हैं ख़ामोशियाँ
दिल पे एक परछाई है लहराई सी
आरज़ू मेरी है एक अंगड़ाई सी
इक तमन्ना है कहीं शर्माई सी
सो गये हैं खो गये हैं दिल के अफ़साने
कोई तो आता फिर से कभी इन को जगाने
Song Trivia
Official Video
Other Renditions
No video file selected
