Kids
Tere Bachpan Ko Jawani Ki Dua Deti Hun (Mujhe Jeene Do)
By |
Song Info
Movie/Album: Mujhe Jeene Do
Release: 1963
Music Director: Jaidev
Lyrics Sahir Ludhianvi
Singers: Lata Mangeshkar
Lyrics in Hindi
तेरे बचपन को जवानी की दुआ देती हू और दुआ देके परेशान सी हो जाती हू मेरे मुन्ने मेरे गुलज़ार के नन्हे पौधे तुझको हालत की आँधी से बचाने के लिए आज मैं प्यार के आँचल मे छूपा लेती हू कल ये कमज़ोर सहारा भी ना हासिल होगा कल तुझे काटों भरी राहो पे चलना होगा ज़िंदगानी की कड़ी धूप मे जलना होगा तेरे बचपन को जवानी तेरे माथे पे शराफ़त की कोई मोहर नही चाँद होते हैं मुहब्बत के सुकून ही क्या है जैसे माओ की मुहब्बत का कोई मोल नही मेरे मासूम फरिश्ते तू अभी क्या जाने तुझको किस किसके गुनाहो की सज़ा मिलनी है दिन और धर्म के मारे हुए इंसानों की जो नज़र मिलनी है तुझको वो खफा मिलनी है तेरे बचपन को जवानी बेड़िया लेके लपकता हुआ कानून का हाथ तेरे मा-बाप से जब तुझको मिली ये सौगात कौन लाएगा तेरे वास्ते खुशियो की बारात मेरे बच्चे तेरे अंजाम से जी डरता है तेरी दुश्मन ही ना साबित हो जवानी तेरी काँप जाती है जिसे सोचके ममता मेरी उसी अंजाम को पहुँचे ना कहानी तेरी तेरे बचपन को जवानी
Song Trivia
Official Video
Other Renditions
No video file selected
