Inspirational
Tum Besahara Ho Toh-Sad (Anurodh)
Song Info
Movie/Album: Anurodh
Release: 1977
Music Director: Laxmikant Pyarelal
Lyrics Anand Bakshi
Singers: Manna Dey and Chorus
Lyrics in Hindi
तुम बेसहरा हो तो किसी का सहारा बनो
तुम को अपने आप ही सहारा मिल जायेगा
कश्ती कोई डूबती पहुँचा दो किनारे पे
तुम को अपने आप ही किनारा मिल जायेगा
तुम बेसहारा हो तो …
हँस कर ज़िन्दा रहना पड़ता है
अपना दुःख खुद सहना पड़ता है
रस्ता चाहे कितना लम्बा हो
दरिया को तो बहना पड़ता है
तुम हो एक अकेले तो रुक मत जाओ चल निकलो
रस्ते में कोई साथी तुम्हारा मिल जायेगा
तुम बेसहारा हो तो …
न बस्ती में न वीरानों में
न खेतों में न खलिहानों में
न मिलता है प्यार बज़ारों में
न बिकता है चैन दुकानों में
ढूँढ रहे हो तुम जिस को
उस को बाहर मत ढूँढो
मन के अन्दर ढूँढो प्रीतम प्यारा मिल जायेगा
तुम बेसहारा हो तो …
Song Trivia
Pyarelal quoted in an interview “Rajesh Khanna had great interest in music and a terrific sense of melody too. His music is dominated by Pancham (R.D.Burman) and us and we accepted Shakti Samanta’s Anurodh only because Rajesh Khanna had had some misunderstanding with Pancham then and did not want to work with him.”
Official Video
Other Renditions
No video file selected
