Romantic
Tum Mujhe Yun Bhula -Female (Pagla Kahin Ka)
By |
Song Info
Movie/Album: Pagla Kahin Ka
Release: 1969
Music Director:Shankar-Jaikishan
Lyrics Hasrat Jaipuri
Singers:Lata Mangeshkar
Lyrics in Hindi
तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे
जब कभी भी सुनोगे गीत मेरे
संग संग तुम भी गुनगुनाओगे
बीती बातों का कुछ ख्याल करो
कुछ तो बोलो, कुछ हमसे बात करो
राज़-ए-दिल मैं तुम्हें बता दूंगी
मैं तुम्हारी हूँ मान जाओगे
तुम मुझे यूँ भुला…
मेरी खामोशियों को समझो तुम
ज़िन्दगी याद में गुज़ारी है
मैं मिटी हूँ तुम्हारी चाहत में
और कितना मुझे मिटाओगे
तुम मुझे यूँ भुला…
दिल ही दिल में तुम्हीं से प्यार किया
अपने जीवन को भी निसार किया
कौन तड़पा तुम्हारी राहों में
जब ये सोचोगे जान जाओगे
तुम मुझे यूँ भुला…
Official Video
Other Renditions
No video file selected

anil janrao
August 21, 2015 at 12:49 pm
tum muze you bhula na paoge