Romantic
Tum To Pyaar Ho, Sajna (Sehra)
By |
Song Info
Movie/Album:Sehra
Release:1963
Music Director: Ramlal
Lyrics Hasrat Jaipuri
Singers: Mohammed Rafi, Lata Mangeshkar
Lyrics in Hindi
तुम तो प्यार हो, सजना
मुझे तुम से प्यारा और ना कोई
तुम तो प्यार हो, सजनी
मुझे तुम से प्यारा और ना कोई
कितना हैं प्यार हम से इतना बता दो
अंबर पे तारें जितने, इतना समझ लो
सच ? मेरी कसम ?
तेरी कसम तेरी याद मुझे लूटे
कसमे तो खानेवाले होते हैं झूठे
चलो जाओ, हटो जाओ, दिल का दामन छोड़ो
आ के ना जाये कभी, ऐसी बहार हो
तुम भी हमारे लिए जीवन सिंगार हो
सच ? मेरी कसम ?
तेरी कसम तू हैं, आँख के तिल में
तुम भी छूपी हो मेरे शीशा-ए-दिल में
मेरे हमदम मेरी बात तो मानो
Song Trivia
Official Video
Other Renditions
No video file selected

Kalyani Ka
December 8, 2014 at 4:10 pm
Tumse payara aur na koi,,, behtrin song hai.