Fifties(1950-59)
Yaad Kiya Dil Ne (Patita)
Song Info
Movie/Album: Patita
Release: 1953
Music Director: Shankar Jaikishan
Lyrics Hasrat Jaipuri
Singers: Lata Mangeshkar and Hemant Kumar
Lyrics in Hindi
याद किया दिल ने कहाँ हो तुम
झूमती बहार है कहाँ हो तुम
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम
ओ, खो गये हो आज किस खयाल में
ओ, दिल फ़ंसा है बेबसी के जाल में
मतलबी जहाँ मेहरबां हो तुम
याद किया दिल ने कहाँ हो तुम
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम
ओ, रात ढल चुकी है सुबह हो गयी
ओ, मै तुम्हारी याद लेके खो गयी
अब तो मेरी दास्ताँ हो तुम
याद किया दिल ने कहाँ हो तुम
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम
ओ, तुम तो मेरे ज़िंदगी के बाग़ हो
ओ, तुम तो मेरी राह के चिराग़ हो
मेरे लिये आसमाँ हो तुम
याद किया दिल ने कहाँ हो तुम
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम
Song Trivia
Official Video
Other Renditions
No video file selected

tgrsc
April 18, 2015 at 12:00 pm
This song is my all time favourite-music direction by SJ is simply superb & beautifully sung by Hemant-Latha in their unique voices.
Tg Ramachandran
March 24, 2017 at 12:58 pm
This is my second commend on this beautiful song-the humming at the end is really SUPERB!